प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की दो दिवसीय यात्रा खत्म होने पर शुक्रवार को पटना हवाई अड्डे पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने 14 साल के इस क्रिकेटर की खूब तारीफ की और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की दो दिवसीय यात्रा के समापन पर शुक्रवार को पटना हवाई अड्डे पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने 14 वर्षीय क्रिकेटर के क्रिकेट कौशल की पूरे देश में प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
पीएम मोदी ने ट्विटर पर दी बधाई
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “पटना एयरपोर्ट पर युवा क्रिकेट सनसनी वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात की। उनके क्रिकेट कौशल की पूरे देश में प्रशंसा हो रही है! उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।”
कड़ी मेहनत से मिली सफलता
इस महीने की शुरुआत में भी पीएम मोदी ने वैभव की सफलता को कड़ी मेहनत से जोड़ा था। सातवें खेलो इंडिया यूथ गेम्स के उद्घाटन समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने कहा था कि बिहार के इस युवा खिलाड़ी ने कम उम्र में बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। मोदी ने कहा, “वैभव के प्रदर्शन के पीछे कड़ी मेहनत है। उन्होंने अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए विभिन्न स्तरों पर कई मैच खेले हैं।”
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि जितना अधिक कोई खिलाड़ी खेलता है, उतना ही वह बेहतर बनता है। उन्होंने एनडीए सरकार की नीतियों का जिक्र करते हुए बताया कि खेलों को बढ़ावा देना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।
आईपीएल में बनाया इतिहास
वैभव सूर्यवंशी, जो राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हैं, ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ़ महज 35 गेंदों में शतक बनाकर आईपीएल इतिहास रच दिया। उनकी 101 रनों की पारी 38 गेंदों में पूरी हुई, जो आईपीएल में किसी भी भारतीय द्वारा बनाया गया सबसे तेज़ शतक है। इस प्रदर्शन ने उन्हें देशभर में लोकप्रियता दिलाई और बिहार के लिए गर्व का विषय बना।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India