छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। दिन में तेज धूप, तो शाम होते ही गरज चमक के साथ बारिश हो रही है। आज शनिवार को सुबह से राजधानी रायपुर में गरज चमक के साथ बारिश हो रही है। इस साथ ही प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं।
छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। दिन में तेज धूप, तो शाम होते ही गरज चमक के साथ बारिश हो रही है। आज शनिवार को सुबह से राजधानी रायपुर में गरज चमक के साथ बारिश हो रही है। इस साथ ही प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं। साथ ही बारिश हो रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम भाग पर बने गहन अवदाब के प्रभाव के कारण प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल सकता है। इस दौरान विभिन्न इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। कई जगहों पर मेघ गर्जन के साथ तेज हवा 50-60 किमी की रफ्तार से चलने और भारी बारिश की संभावनाएं जताई गई है।
मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे के लिए रायगढ़, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार, रायपुर, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, कोंडागांव, बस्तर और दंतेवाड़ा में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
एक द्रोणिका दक्षिण-पूर्व राजस्थान से लेकर उत्तर-मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल होते हुए पश्चिम बंगाल बांग्लादेश तटों के पास उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहन अवदाब के केंद्र तक समुद्र तल से 0.9 की ऊपर बनी हुई है। इसके प्रभाव से प्रदेश के एक दो जगह पर हल्की मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मानसून की उत्तरी सीमा मुंबई अहल्यानगर, आदिलाबाद, भवानीपटना, पूरी, सेंडहेड द्वीप और बालुरघाट से होकर गुजर रही है।
पिछले 24 घंटे में कुछ जगहों पर हल्की मध्यम बारिश दर्ज की गई है। वहीं कई जगहों पर झमाझम बारिश हुई है। प्रदेश में एक बार फिर अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। गुरुवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान रायपुर में 37.8 डिग्री सेल्सियस रहा। सबसे कम न्यूनतम तापमान पेण्ड्रारोड में 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					