पंजाबी सिनेमा के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं। उनकी सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘सरदार जी’ का तीसरा पार्ट ‘सरदार जी 3’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाला है। दिलजीत ने हाल ही में इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसने फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है।
दिलजीत ने शेयर किया फिल्म का पोस्टर
पोस्टर में दिलजीत एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं, जहां वो अपने ही मस्त मौला अंदाज में खड़े हुए हैं और उनके पीछे कई महिलाएं हैं जिनके चेहरों पर घूंघट पड़ा है। इस पोस्टर ने फिल्म के रोमांच और कॉमेडी की एक झलक फैंस को दिखा दी है।
सिंगर ने कैप्शन में क्या लिखा?
दिलजीत ने इस घोषणा के साथ लिखा कि इस बार ‘सरदार जी’ अपने तीन गुना पागलपन के साथ लौट रहा है- रोमांटिक, कॉमिक और डरावना अंदाज इस बार दर्शकों को एक बिल्कुल अलग अनुभव देगा। फिल्म 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके साथ ही उन्होंने टीजर जल्द ही आने की जानकारी भी दी।
‘सरदार जी’ फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म
‘सरदार जी’ फ्रेंचाइजी की बात करें तो इसकी पहली फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी, जिसमें दिलजीत के साथ नीरू बाजवा और मैंडी तखर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। यह फिल्म पंजाबी सिनेमा की पहली फैंटेसी हॉरर कॉमेडी मानी जाती है। इसके बाद 2016 में ‘सरदार जी 2’ आई, जिसमें दिलजीत ने तीन भूमिकाएं निभाई थीं। दर्शकों ने दोनों फिल्मों को खूब पसंद किया और अब तीसरे भाग से उम्मीदें और भी ज्यादा बढ़ गई हैं।
‘सरदार जी 3’ के निर्देशन की कमान
इस बार ‘सरदार जी 3’ का निर्देशन अमर हुंदल कर रहे हैं। फिल्म में दिलजीत दोसांझ के साथ नीरू बाजवा और मानव विज भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
मेट गाला में छा गए दिलजीत दोसांझ
दिलजीत दोसांझ इस वक्त सिर्फ पंजाबी इंडस्ट्री में ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपने अंदाज और काम के लिए पहचाने जा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने मेट गाला 2025 में डेब्यू किया और अपने पारंपरिक पंजाबी लुक से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने डिजाइनर प्रभाल गुरंग की डिज़ाइन की हुई आइवरी-गोल्ड शेरवानी, पंजाबी तहमत और राजसी गहनों के साथ रेड कार्पेट पर एंट्री ली। इस लुक की चारों ओर तारीफ हुई।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India