पिछले दिनों अमेरिका के राष्ट्रपति ने फरमान जारी कर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए आने वाले विदेशी छात्रों के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया था। इस मामले पर एक संघीय न्यायाधीश ने अपना फैसला सुनाया है।
क्या थी ट्रंप की घोषणा?
न्यायाधीश ने डोनाल्ड ट्रंप की उस घोषणा पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है। बुधवार को जारी की गई घोषणा में ट्रंप प्रशासन द्वारा अमेरिका के सबसे पुराने और सबसे अमीर कॉलेज को उसके एक चौथाई छात्र-संख्या से वंचित करने के नए प्रयास को चिह्नित करती है, जो हार्वर्ड के अनुसंधान और स्कॉलरशीप का बड़ा हिस्सा है।
इस घोषणा के बाद हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने ट्रंप के इस फैसले पर रोक लगाने के लिए संघीय अदालत का रुख किया था और इस आदेश को रोकने के लिए संघीय न्यायाधीश के सामने कानूनी चुनौती दायर की थी।
हार्वर्ड ने क्या कहा?
अपनी कानूनी चुनौती में हार्वर्ड ने व्हाइट हाउस द्वारा अपनी मांगों को अस्वीकार करने के लिए इसे अवैध प्रतिशोध कहा गया था। गुरुवार को दायर एक संशोधित मुकदमे में हार्वर्ड ने कहा कि राष्ट्रपति पिछले न्यायालय के आदेश को दरकिनार करने का प्रयास कर रहे थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India