मध्य पूर्व संघर्ष में संभावित कमी की उम्मीद के बीच ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतों में तेज सुधार के बाद कच्चे तेल के प्रति संवेदनशील क्षेत्रों – तेल विपणन कंपनियों, विमानन, पेंट्स और एडहेसिव्स- के शेयरों में मंगलवार सुबह के कारोबार के दौरान खरीदारी दिखी। बीएसई पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड का शेयर 5.26 प्रतिशत, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड का शेयर 4.59 प्रतिशत तथा इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन का शेयर 3.89 प्रतिशत चढ़ा।
स्पाइसजेट के शेयरों में 5 प्रतिशत तथा इंटरग्लोब एविएशन के शेयरों में 4.15 प्रतिशत की बढ़त हुई। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, “पश्चिम एशिया में नाटकीय घटनाक्रम, जिसकी परिणति अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा युद्ध विराम की घोषणा के रूप में हुई। इससे साबित होता है कि है कि संघर्ष का सबसे बुरा दौर समाप्त हो चुका है। कच्चे तेल और शेयर बाजारों में तीव्र प्रतिक्रियाएं यह संकेत देती हैं कि भू-राजनीतिक स्थिति सामान्य होने की ओर अग्रसर है। पेंट, एडहेसिव, टायर और तेल विपणन कंपनियां कच्चे तेल की कीमतों में तीव्र गिरावट पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देंगी।”
कंसाई नेरोलैक पेंट्स में 2.19 प्रतिशत, एशियन पेंट्स में 2 प्रतिशत, इंडिगो पेंट्स में 1.88 प्रतिशत तथा बर्जर पेंट्स में 1.69 प्रतिशत की तेजी रही। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 2.60 प्रतिशत गिरकर 69.62 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में उछाल आया। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 930.7 अंक बढ़कर 82,827.49 पर पहुंच गया। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 278.95 अंक बढ़कर 25,250.85 पर पहुंच गया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India