Saturday , July 5 2025
Home / खेल जगत / पैट कमिंस ने अपनी ही गेंद पर लपक लिया असंभव कैच

पैट कमिंस ने अपनी ही गेंद पर लपक लिया असंभव कैच

ऑस्‍ट्रेलिया और वेस्‍टइंडीज के बीच नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, सेंट जॉर्जेस, ग्रेनेडा में टेस्‍ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दूसरे दिन ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान पैट कमिंस ने हैरत अंगेज कैच लपका।

उन्‍होंने अपनी ही गेंद पर हवा में शानदार डाइव लगाई और कैच को पूरा किया। तेज गेंदबाज के लिए इस तरह के कैच लेना आसान नहीं होता है। कमिंस के इस कैच का वीडियो छाया हुआ है।

कॉट एंड बोल्‍ड आउट किया
वेस्‍टइंडीज की पारी का 9वां ओवर पैट कमिंस ने किया। ओवर की दूसरी गेंद पर उन्‍होंने कीसी कार्टी को कॉट एंड बोल्‍ड आउट किया। कमिंस ने ओवर की दूसरी गेंद लेंथ बॉल की। यह पड़ने के बाद अंदन आई और बल्‍ले के एज पर लगने के बाद पैट पर जा लगी। इसके बाद गेंद शॉर्ट स्क्वायर मिड-विकेट पोजिशन के सामने उछली।

ऐसा लग रहा था कि गेंद नो मैन्स लैंड में गिरेगी, लेकिन कमिंस अपने दाएं तरफ दौड़े, आगे की तरफ डाइव लगाई और फिर अपने दाएं हाथ से गेंद को जमीन से कुछ इंच ऊपर पकड़ लिया। तीसरे अंपायर नितिन मेनन ने इसे चेक किया और कीसी कार्टी को आउट करार दिया। कॉट ने 12 गेंदों पर 6 रन की पारी खेली।

ऑस्‍ट्रेलिया के पास 45 रन की बढ़त
मुकाबले की बात करें तो दूसरे दिन स्‍टंप तक ऑस्‍ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 12 रन बना लिए हैं। ऑस्‍ट्रेलिया के पास 45 रन की बढ़त है। पहले दिन स्‍टंप तक ऑस्‍ट्रेलिया ने पहली पारी में सभी 10 विकेट खोकर 286 रन बनाए। ब्यू वेबस्टर और एलेक्‍स कैरी ने अर्धशतक लगाया। वहीं अल्‍जारी जोसेफ के खाते में 4 विकेट आए।

दूसरे दिन की शुरुआत में ही वेस्‍टइंडीज टीम बल्‍लेबाजी करने उतरी। ब्रैंडन किंग के 75 रनों की पारी के चलते वेस्‍टइंडीज ने पहली पारी में 253 रन बनाए। उनके अलावा जॉन कैम्पबेल ने 40 रन बनाए। नाथन लियोन को 3 सफलताएं मिलीं। साथ ही जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने 2-2 शिकार किए।