अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया बाढ़ प्रभावित टेक्सस प्रांत का जायजा लेने पहुंच चुके हैं। वे पीडि़त परिवारों और स्थानीय अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे।
बाढ़ में 120 से अधिक लोगों की जान गई
इस प्रांत में चार जुलाई को आई विनाशकारी बाढ़ में 120 से अधिक लोगों की जान गई और 160 से ज्यादा लोग अब भी लापता हैं। बाढ़ से केर काउंटी सबसे ज्यादा प्रभावित है।
ट्रंप बाढ़ को लेकर दिया बयान
ट्रंप ने गुरुवार को एनबीसी न्यूज को फोन पर दिए एक इंटरव्यू में टेक्सस बाढ़ को लेकर प्रशासन की प्रतिक्रिया का बचाव किया और कहा, ”हम शुरू से ही वहां मौजूद हैं।”
छत पर रहकर बचाई जान, बाढ़ की भयावहता के बनाए वीडियो
टेक्सास में चार जुलाई को एक शक्तिशाली तूफान की वजह से आए फ्लैश फ्लड के कारण ग्वाडालूप नदी लगभग 45 मिनट में 26 फीट तक उफना गई थी। अचानक बाढ़ आ जाने से नदी के समीप रहने वाले जेन टावलर नामक व्यक्ति का परिवार भी मुश्किल में फंस गया था। उन्होंने छत पर रहकर अपनी जान बचाई और इस दौरान बाढ़ की भयावहता की तस्वीरें खींचीं और वीडियो बनाए।
न्यू मेक्सिको में 200 घर क्षतिग्रस्त
एपी के अनुसार, टेक्सास से सटे न्यू मेक्सिको में भी भारी वर्षा के बाद रुइदोसो नदी उफना गई। बाढ़ के चलते 200 से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त हो गए। स्थानीय आपात अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि क्षतिग्रस्त घरों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि पहाड़ी इलाकों में सर्वे का काम जारी है। मंगलवार को आई बाढ़ में एक व्यक्ति और दो बच्चों की मौत हो गई।
टेक्सास की बाढ़ में अब तक 120 लोगों की मौत
अमेरिका के टेक्सास प्रांत में आई विनाशकारी बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 120 हो गई है। जबकि अब भी 161 लोग लापता बताए जा रहे हैं। पिछले सप्ताह आई बाढ़ में लापता लोगों की तलाश में बड़े पैमाने पर खोज अभियान चलाया जा रहा है
प्रांत के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित केर काउंटी में करीब 2100 आपातकर्मी राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। काउंटी में जानमाल को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा हैं, जहां सबसे अधिक लोगों की जान गई और लापता हैं।
टेक्सस के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने कही ये बात
इससे पहले प्रांत के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने कहा था, ‘अभी मुख्य काम उन सभी लोगों का पता लगाना है, जो बाढ़ से प्रभावित हैं। हम तब तक नहीं रुकेंगे, जब तक हम प्रत्येक व्यक्ति की पहचान और खोज नहीं कर लेते हैं।’
ट्रंप की हत्या के प्रयास के दौरान तैनात छह सीक्रेट सर्विस एजेंट निलंबित
पेंसिल्वेनिया के एक चुनावी रैली में पिछले वर्ष डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के प्रयास के दौरान तैनात छह सीक्रेट सर्विस एजेंटों को 10 से 42 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है। सीक्रेट सर्विस ने एजेंटों की पहचान नहीं बताई और निलंबन के लिए विशेष कारणों को उजागर नहीं किया।
पेंसिल्वेनिया में 13 जुलाई 2024 को एक बंदूकधारी ने ट्रंप की रैली में उस समय गोलीबारी की, जब वह मंच से लोगों को संबोधित कर रहे थे। शूटर ने ट्रंप पर गोली चलाई थी, जिसमें ट्रंप के अलावा अन्य लोग घायल हो गए थे। बाद में शूटर को मार गिराया गया था।
सीक्रेट सर्विस के खिलाफ कई जांचें शुरू
सीक्रेट सर्विस के खिलाफ कई जांचें शुरू की गईं, और इसके निदेशक ने इस्तीफा दे दिया। ट्रंप ने शनिवार को प्रसारित होने वाले एक साक्षात्कार में कहा कि सीक्रेट सर्विस ने छत पर एजेंट तैनात न करके और स्थानीय पुलिस को शामिल न करके गलती की।