भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की सरजमीं पर इतिहास रचते हुए पहली बार इंग्लैंड में टी20I सीरीज अपने नाम की। भले ही टीम को 12 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेले गए आखिरी टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन सीरीज भारत ने 3-2 से जीत ली।
इस ऐतिहासिक जीत की अगुवाई कप्तान हरमनप्रीत कौर ने की। हालांकि वे बल्ले से खास योगदान नहीं दे सकी और सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गईं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने एक बड़ा इतिहास रच दिया।
Harmanpreet Kaur ने तोड़ा मिताली राज का रिकॉर्ड
दरअसल, हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने भारत के लिए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली महिला क्रिकेटर बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने यह उपलब्धि भारतीय महिला क्रिकेट की दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ते हुए हासिल की।
हरमनप्रीत ने कुल 334 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जो कि महिला क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा है। उन्होंने महान बल्लेबाज मिताली राज का 333 मैचों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
हरमनप्रीत कौर अब विश्व की सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली महिला खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं।
इस सूची में न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स (346 मैच) और ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी (337 मैच) उनसे ऊपर हैं। 36 साल के हरमनप्रीत ने अब तक 8 शतक और 85 अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 171 रन भी शामिल है, जो महिला वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक है।
सर्वाधिक इंटरनेशनल मैच खेलने वाली भारतीय महिला बल्लेबाज
हरमनप्रीत कौर- 334 मैच
मिताली राज-333 मैच
झूलन गोस्वामी- 284 मैच
स्मृति मंधाना- 261 मैच
दीप्ति शर्मा- 239 मैच
IND W vs ENG W: इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीता आखिरी मैच
आखिरी टी20 मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 167 रन बनाए, जिसमें शेफाली वर्मा ने शानदार 75 रन की पारी खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सके।
इसके जवाब में इंग्लैंड ने आखिरी गेंद पर पांच विकेट से जीत हासिल की। डैनी वायट-हॉज ने 56 रन बनाए, जबकि सोफिया डंकले (46) और कप्तान टैमी ब्यूमोंट (30) ने भी अच्छा योगदान दिया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India