दिग्गज फिल्म निर्माता और ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन की गर्दन की एंजियोप्लास्टी हुई है। उनकी बेटी सुनैना रोशन ने इसके बारे में जानकारी दी और उनका हेल्थ अपडेट शेयर किया। सुनैना ने फैंस को बताया कि अब निर्माता स्वस्थ हैं रिकवर कर रहे हैं।
अभी ठीक है राकेश रोशन की तबियत
उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में 16 जुलाई को एडमिट किया गया था। इंडिया फोरम के अनुसार, ऋतिक लगातार अस्पताल में मौजूद हैं। उनकी बहन सुनैना और गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी उनके साथ हैं, जो नियमित रूप से राकेश रोशन से मिलने जा रहे हैं। सूत्रों ने पोर्टल को बताया,”राकेश रोशन को अब आईसीयू से जनरल वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है और उनकी हालत स्थिर है।”
साल 2018 में डिटेक्ट हुआ था कैंसर
साल 2018 में, कोई मिल गया के निर्देशक को गले के स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा (कैंसर) का पता चला था। उन्होंने सर्जरी और इलाज करवाया और कुछ सालों बाद, वे कैंसर मुक्त हो गए। 75 साल की उम्र में भी, रोशन बेहद फिट लगते हैं। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी जिम और वर्कआउट के वीडियो से भरा हुआ है।
राकेश रोशन कृष 4 का निर्माण करेंगे। इससे पहले उन्होंने कोई मिल गया और कृष फ्रैंचाइज़ी की अन्य फिल्मों का निर्देशन किया था। लेकिन इसकी चौथी किस्त का निर्देशन ऋतिक रोशन करेंगे।
राकेश रोशन की फिल्में
कई फिल्मों में अभिनय करने के बाद, राकेश रोशन निर्देशक बन गए हैं। उन्हें खुदगर्ज, खून भरी मांग, करण अर्जुन, कहो ना… प्यार है और कृष जैसी यादगार फिल्में देने के लिए जाना जाता है। कृष की चौथी किस्त का निर्देशन वे करने वाले थे, लेकिन उन्होंने इसकी बागडोर अपने बेटे ऋतिक को सौंप दी, जो उनके निर्देशन में पहला कदम था। फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है और निर्माताओं ने अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
वहीं ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म वॉर 2, आने वाले 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म से जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। इसे हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषा में रिलीज किया जाएगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India