Tuesday , July 22 2025
Home / खेल जगत / रवि शास्‍त्री ने की भारत के अगले बड़े टेस्‍ट ऑलराउंडर के नाम की भविष्‍यवाणी

रवि शास्‍त्री ने की भारत के अगले बड़े टेस्‍ट ऑलराउंडर के नाम की भविष्‍यवाणी

पूर्व हेड कोच रवि शास्‍त्री का मानना है कि वॉशिंगटन सुंर में भारत का अगला बड़ा टेस्‍ट ऑलराउंडर बनने के सभी गुण मौजूद हैं। शास्‍त्री ने कहा कि घरेलू परिस्थितियों में वो गेंद के साथ खतरनाक है और साथ ही नेचुरली गिफ्टेड बल्‍लेबाज है।

25 साल के ऑफ स्पिनर ने 2021 में गाबा में यादगार टेस्‍ट डेब्‍यू किया। इसके बाद से उन्‍हें लाल गेंद क्रिकेट में सीमित मौके मिले। 11 टेस्‍ट में वॉशिंगटन ने 545 रन बनाए और 30 विकेट लिए। शास्‍त्री ने द आईसीसी रिव्‍यु में सुंदर की तारीफ में यह बात कही।

रवि शास्‍त्री ने क्‍या कहा
मुझे हमेशा से वॉशिंगटन पसंद हैं। जब मैंने उन्‍हें पहले दिन देखा तो मैंने कहा कि यही वो शख्‍स है। वो भारत के लिए कई साल तक अच्‍छा ऑलराउंडर बनकर खेल सकता है।

शास्‍त्री का मानना है कि वॉशिंगटन सुंदर को टेस्‍ट क्रिकेट में ज्‍यादा मौके मिलने चाहिए। घर में टर्निंग पिचों पर वो अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं। शास्‍त्री ने कहा, ‘वो सिर्फ 25 साल का है। मेरे ख्‍याल से उसे ज्‍यादा टेस्‍ट क्रिकेट खेलनी चाहिए थी। वो भारत में खतरनाक साबित हो सकता है, जहां गेंद स्पिन होती है।’

सुंदर का कमाल
शास्‍त्री ने साथ ही कहा, ‘न्‍यूजीलैंड को भारत में वॉशिंगटन का सामना करने में तकलीफ हुई। उसने कई सीनियर स्पिनर्स से बेहतर प्रदर्शन किया। उसने अच्‍छी गेंदबाजी की और वो बल्‍लेबाजी भी कर सकता है।’

वॉशिंगटन सुंदर न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 2024 की घरेलू टेस्‍ट सीरीज में संयुक्‍त रूप से सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्‍होंने चार पारियों में 16 विकेट लिए थे। शास्‍त्री ने सुंदर की बल्‍लेबाजी की भी तारीफ की और कहा कि तमिलनाडु के खिलाड़ी को बल्‍लेबाजी क्रम में प्रमोट भी किया जा सकता है।

इंग्‍लैंड में सुंदर का प्रदर्शन
शास्‍त्री ने कहा, ‘वॉशिंगटन सुंदर नैसर्गिक रूप से प्रतिभाशाली बल्‍लेबाज है। वो नंबर-8 पर खेलता है। वो बहुत जल्‍द बल्‍लेबाजी क्रम में छठे क्रम पर खेल सकता है।’ इंग्‍लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्‍ट सीरीज में सुंदर ने गेंद और बल्‍ले दोनों से उपयोगी योगदान दिया। लॉर्ड्स में दूसरी पारी में सुंदर ने चार विकेट चटकाए।

शास्‍त्री ने कहा कि सुंदर की तकनीकी खूबियां उसे विदेशी परिस्थितियों में भी विशेष बनाती हैं। पूर्व हेड कोच ने कहा, ‘एक बार फिर उसने विश्‍वास हासिल किया। मेरे ख्‍याल से वो निरंतर बेहतर होता जाएगा क्‍योंकि विदेश में भी वो गेंद को ड्रिफ्ट करा रहा है। उसके पास गति है और उसकी उंगलियों में जान है। उसकी फिटनेस अच्‍छी है। आप जानते हैं कि वो लंबे स्‍पेल कर सकता है जरुरत पड़ने पर नियंत्रण पा सकता है।’