ओटीटी प्लेटफॉर्म के आने के बाद दर्शकों के लिए यह राहत है कि जो फिल्में आपने सिनेमाघरों में मिस कर दी हैं, उन्हें महीनों बाद आप जब चाहें उसे ओटीटी पर देख सकते हैं। हर हफ्ते थिएटर से उतरने के बाद फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाती हैं। जल्द ही एक नई मूवी ऑनलाइन स्ट्रीम की जाने वाली है।
यह फिल्म पांच महीने पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अगर आप कोई हल्का-फुल्का एक्शन, कॉमेडी और रोमांटिक फिल्मों को देखना चाह रहे हैं तो यह फिल्म आपके लिए बढ़िया च्वॉइस होगी। यह फिल्म हॉलीवुड एक्शन कॉमेडी ड्रामा लव हर्ट्स (Love Hurts) है।
5 महीने पहले सिनेमाघरों में आई थी फिल्म
7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई लव हर्ट्स से जोनाथन यूसेबियो ने अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया है। फिल्म में के ह्यू क्वान, अरियाना डिबोस, डेनियल वू, मुस्तफा शाकिर, लियो टिपट और सीन आस्टिन जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं।
लव हर्ट्स मूवी की कहानी
यूनिवर्सल पिक्चर्स निर्मित लव हर्ट्स की कहानी एक ऐसे एजेंट की है जो पहले हिटमैन था और अपने भाई के साथ काम करता था। मगर बाद में उसी का भाई उसके पीछे पड़ जाता है। इसकी वजह उसकी पार्टनर के साथ एजेंट का हाथ मिलाना है। भाई की पार्टनर रोज के साथ एजेंट का रोमांटिक बॉन्ड, भाई के साथ एक्शन और बीच-बीच में हल्की-फुल्की कॉमेडी आपको फिल्म के साथ जोड़े रखेगी।
बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई थी मूवी
लव हर्ट्स को लेकर हॉलीवुड इंडस्ट्री में चर्चे तो खूब थे, लेकिन फिल्म खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। इसे क्रिटिक्स की तरफ से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी और कमाई के मामले में भी यह पीछे रही। फिल्म को 18 मिलियन डॉलर में बनाया गया था जबकि कमाई सिर्फ 17 मिलियन डॉलर हुए।
कब और कहां देखें लव हर्ट्स मूवी?
5.3 रेटिंग पाने वाली लव हर्ट्स 5 महीने बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म को ऑनलाइन 7 अगस्त 2025 से दुनियाभर में स्ट्रीम किया जाएगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India