हिमांशी खुराना ने बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में आकर सबका दिल जीत लिया था। एक्ट्रेस काफी लंबे समय से आसिम रियाज को डेट कर रही थीं लेकिन बाद में दोनों के ब्रेकअप की खबर आई। अब ऐसा लग रहा है कि पंजाबी एक्ट्रेस की जिंदगी में प्यार ने फिर से दस्तक दी है।
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
एक्ट्रेस ने हाल ही में एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो गाड़ी में बैठी हुईं हैं और फूल लेकर क्यूट हरकतें करती नजर आ रही हैं। वीडियो के साथ हिमांशी ने सैयारा मूवी का पॉपुलर गाना तुम हो तो लगाया है। लेकिन नेटिजन्स इतने में कहां मानने वाले। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में फैंस की नजरें बगल में बैठे इंसान पर जाकर टिक गई।
साथ में बैठे लड़के पर टिकी फैंस की निगाहें
इंटरनेट पर लोगों ने खिड़की में एक आदमी की परछाई देखी,जो हिमांशी का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था। इससे सभी सोच में पड़ गए कि क्या अभिनेत्री अब किसी को डेट कर रही हैं। एक यूज़र ने पूछा, “यह आदमी कौन है ?” एक और ने पूछा, “कार की साइड में लड़का।” हालांकि एक्ट्रेस ने अभी तक इस पर रिएक्ट नहीं किया है।
साल 2023 में हुआ था ब्रेकअप
बता दें कि हिमांशी इससे पहले असिम रियाज को डेट कर रही थीं। दोनों की मुलाकात बिग बॉस 13 में हुई थी। दोनों के बिग बॉस के घर में ही प्यार हुआ था और लगभग चार साल तक इन्होंने डेट किया। हालांकि साल 2023 में इनका ब्रेकअप हो गया।
एक्ट्रेस ने नहीं दी थी कोई सफाई
बाद में जून 2024 में, हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि दोनों धार्मिक मान्यताओं के कारण अलग हो गए। एक सूत्र ने बताया कि हिमांशी अपने ब्रेकअप को लेकर बहुत ज्यादा सेंसटिव हैं और इसलिए इस बारे में बात करने से बच रही हैं। बाद में हिमांशी ने भी एक स्टेटमेंट जारी कर प्राइवेसी को मेंटेन करने की बात कही थी।
आसिम किसे कर रहे डेट?
वहीं हिमांशी से ब्रेकअप के बाद, आसिम भी किसी को डेट कर रहे थे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक मिस्ट्री महिला की तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर में, महिला कैमरे की तरफ पीठ करके पोज देती हुई दिखाई दे रही थी। हालांकि, आसिम ने अपने नए रिश्ते की पुष्टि या खंडन करते हुए कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India