Thursday , August 14 2025
Home / खेल जगत / पाकिस्तान को धुआं-धुआं कर जेडन सील्स ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

पाकिस्तान को धुआं-धुआं कर जेडन सील्स ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने तीसरे वनडे में 18 रन देकर 6 विकेट लिए और वेस्टइंडीज की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जेडन सील्स ने इस दौरान साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन का 12 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा और वेस्टइंडीज की 202 रन की विशाल जीत में अहम योगदान दिया।

वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान पर दर्ज की 202 रन की विशाल जीत


जेडन सील्स ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड


जेडन सील्स ने डेल स्टेन का 12 साल पुराना कीर्तिमान किया ध्वस्त


वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के युवा पेसर जेडन सील्स ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने तीसरे और आखिरी वनडे मैच में 18 रन देकर 6 विकेट लिए और वेस्टइंडीज की जीत में अहम योगदान दिया।

तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 202 रन के बड़े अंतर से मात दी और तीन मैचों की वनडे सीरीज को अपने नाम किया।

इस मैच के रियल हीरो कप्तान शाई होप और जेडन सील्स रहे। जेडन ने सिर्फ पाकिस्तान के बैटिंग लाइन-अप को तोड़ने का ही काम नहीं किया, बल्कि इस दौरान एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

जेडन सील्स ने 6 विकेट लेकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

दरअसल, वेस्टइंडीज के लिए जेडन सील्स (Jayden Seales) ने 6 विकेट लिए, जो किसी भी गेंदबाज का वनडे इंटरनेशनल में पाकिस्तान के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। इस पेसर ने पाकिस्तान की टीम को तीसरे वनडे में शुरुआत से ही झटके दिए।