Thursday , August 14 2025
Home / देश-विदेश / टैरिफ वार के बीच अगले महीने अमेरिका जा सकते हैं पीएम मोदी

टैरिफ वार के बीच अगले महीने अमेरिका जा सकते हैं पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र में विश्व नेताओं को संबोधित करेंगे। संयुक्त राष्ट्र की सूची के अनुसार पीएम मोदी 26 सितंबर को बोलेंगे। इस दौरान इजरायल चीन पाकिस्तान और बांग्लादेश के प्रमुख भी बोलेंगे। यह सत्र इजरायल-हमास युद्ध और यूक्रेन संकट के बीच हो रहा है। पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन जंग पर भी बात की है।

पीएम मोदी UNGA के 80वें सत्र में विश्व नेताओं को संबोधित कर सकते हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र में विश्व नेताओं को संबोधित करने वाले हैं।

संयुक्त राष्ट्र की ओर से जारी अस्थायी सूची के अनुसार, पीएम मोदी 26 सितंबर की सुबह सभा को संबोधित कर सकते हैं। इस दौरान भारत के साथ-साथ इजरायल, चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश सरकार के प्रमुख भी अपनी बात रखेंगे। यह सत्र दुनिया में चल रहे कई संकटों, जैसे इजरायल-हमास युद्ध और यूक्रेन संकट के बीच हो रहा है।

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी 23 सितंबर को UNGA को संबोधित करेंगे। दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद UNGA में ये ट्रंप का पहला संबोधन होगा। उम्मीद की जा रही है कि पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के बीच ट्रंप और पीएम मोदी की मुलाकात हो सकती है।