महाराष्ट्र निकाय चुनाव से पहले राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने बड़ी मांग कर दी है। मनसे मंगलवार को राज्य में आगामी नगर निकाय चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग की इसके बाद वह विपक्ष की मांग में शामिल हो गई। मनसे नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य चुनाव आयुक्त से भी मुलाकात की और अपनी मांगों की एक सूची प्रस्तुत की।
मनसे नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य चुनाव आयुक्त से भी मुलाकात की
मनसे नेता बाला नंदगांवकर बोले लोगों को लगता है कि लोकतंत्र खतरे में है
महाराष्ट्र निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। रोज बड़े नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। वहीं, राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने बड़ी मांग कर दी है। मनसे मंगलवार को राज्य में आगामी नगर निकाय चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग की, इसके बाद वह विपक्ष की मांग में शामिल हो गई।
मनसे नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य चुनाव आयुक्त से भी मुलाकात की और अपनी मांगों की एक सूची प्रस्तुत की, जिसमें वीवीपैट (वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल्स) का इस्तेमाल भी शामिल था, जो इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का इस्तेमाल करने वाले मतदाताओं को फीडबैक देने का एक तरीका है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India