भारत आजादी का 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। देशवासी जहां जश्न में डूबे हुए हैं। वहीं देश के पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों ने फैंस को स्वतत्रंता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। गंभीर लिखा कि मेरा देश मेरी पहचान। वहीं इरफान पठान ने लिखा कि भावना से कर्म से और एकता से आजादी को जीवित रखें।
भारतीय क्रिकेटरों दी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई।
भारतीय दिग्गज क्रिकेटरों ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
आजादी का 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा देश
15 अगस्त 1947 को आज के दिन भारत को अंग्रेजों से आजादी मिली थी। भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इसके चलते हर घर जहां तिरंगा देखने को मिलता है। वहीं, देश के क्रिकेटर भी इसका जश्न माने से पीछे नहीं रहते हैं।
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर, इरफान पठान सहित तमाम खिलाड़ियों ने 15 अगस्त के दिन देशवासियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने अपने एक्स हैंडल पर टीम इंडिया की जर्सी पहने हुए एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा कि मेरा देश, मेरी पहचान, मेरी जिंदगी है, जय हिंद।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India