इस्कॉन मंदिर ने बांग्लादेश के रांगपुर जिले के उत्तर गंगाचारा उपजिला में हिंदू घरों पर हुए हमलों से प्रभावित 18 परिवारों के लिए मुआवजा और पूर्ण पुनर्वास की व्यवस्था की है। इस्कॉन ने बताया कि प्रत्येक परिवार को एक बिस्तर पूजा के सभी सामान और एक गीता प्रदान की गई। भारत सरकार ने इस मामले पर बांग्लादेश सरकार के साथ अपनी चिंताओं को साझा किया है।
18 हिंदू परिवारों को मुआवजा व पूर्ण पुर्नवास की व्यवस्था की
प्रत्येक परिवार को एक बिस्तर, पूजा के सभी सामान और एक गीता प्रदान की गई
एएनआई, ढाका। इस्कॉन मंदिर ने बांग्लादेश के रांगपुर जिले के उत्तर गंगाचारा उपजिला में हिंदू घरों पर हुए हमलों से प्रभावित 18 परिवारों के लिए मुआवजा और पूर्ण पुनर्वास की व्यवस्था की है।
प्रत्येक परिवार को दिया गया ये सामान
इस्कॉन ने बताया कि प्रत्येक परिवार को एक बिस्तर, पूजा के सभी सामान और एक गीता प्रदान की गई।
खाना पकाने के सामान में 15 किलो चावल, एक किलो दाल, दो किलो आटा, एक किलो चीनी, दो लीटर सोयाबीन का तेल, एक लीटर सरसों का तेल, दो नमक के पैकेट, 200 ग्राम हल्दी पाउडर, 200 ग्राम मिर्च पाउडर, 200 ग्राम जीरा पाउडर और 200 ग्राम धनिया पाउडर शामिल हैं।
तरागंज के रांगपुर में हुई एक अन्य घटना में इस्कॉन ने रूपलाल रबी दास और उनके दामाद प्रदीप रवीदास के परिवार को भीड़ द्वारा पीटने के मामले में 25 हजार टका का मुआवजा दिया गया है।
भारत सरकार ने बांग्लादेश सरकार के साथ अपनी चिंताओं को साझा किया
शुक्रवार को विदेश मंत्रालय के राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने संसद को बताया कि बांग्लादेश में 2021 से हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ कम से कम 3,582 हिंसा के मामले दर्ज किए गए हैं। भारत सरकार ने इस मामले पर बांग्लादेश सरकार के साथ अपनी चिंताओं को साझा किया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India