Friday , August 15 2025
Home / बाजार / घट गया बाबा रामदेव की कंपनी का मुनाफा, 263 से 180 करोड़ पर आया

घट गया बाबा रामदेव की कंपनी का मुनाफा, 263 से 180 करोड़ पर आया

पतंजलि फूड्स का मुनाफा Q1 में सालाना आधार पर 31 फीसदी गिर गया है। इस तिमाही में पतंजलि फूड्स को 180 करोड़ रुपये मुनाफा हुआ जो वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के 263 करोड़ रुपये से कम है। पतंजलि फूड्स ने तिमाही नतीजों के साथ-साथ 2 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है।

पतंजलि फूड्स ने FY26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए

योग गुरु बाबा रामदेव की एफएमसीजी कंपनी पतंजलि फूड्स ने FY26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। Q1 में कंपनी का प्रॉफिट सालाना आधार पर 31 फीसदी गिर गया है। इस तिमाही में पतंजलि फूड्स को 180 करोड़ रुपये मुनाफा हुआ, जो वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के 263 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ से 31% कम है। हालांकि, इस तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 24% बढ़कर 8,899.70 करोड़ रुपये रहा।

Q1 में कंपनी का EBIDTA भी 22 फीसदी गिरकर 321.15 करोड़ रहा जो पहले 409.71 करोड़ था। इसके अलावा, कंपनी के मार्जिन पर भी प्रेशर देखने को मिला और यह 5.7 फीसदी से गिरकर 3.6 प्रतिशत रहा।

नतीजों से पहले शेयरों में दिखी गिरावट

पतंजलि फूड्स ने बाजार बंद होने के बाद नतीजों का ऐलान किया। इससे पहले नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 14 अगस्त को पतंजलि फूड्स के शेयर 1.82% गिरकर 1764.80 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए। इस साल अब तक शेयर की कीमत में 0.96% की गिरावट आई है, लेकिन पिछले 12 महीनों में इसमें 0.03% की बढ़ोतरी हुई है।