यूं तो भारतीय सिनेमा में देशभक्ति से भरी कई बेहतरीन फिल्में बनी हैं लेकिन कुछ फिल्मों ने दर्शकों के दिलों में ऐसी जगह बनाई जिसकी छाप आज भी मिटाई नहीं जा सकती है। 60 साल पहले हिंदी सिनेमा में एक ऐसी ही फिल्म आई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था।
60 साल पहले देशभक्ति फिल्म ने दिखाया था जलवा
देशभक्ति फिल्म के गाने आज भी गुनगुनाते हैं लोग
सच्ची कहानी पर आधारित थी ये देशबक्ति फिल्म
भारतीय सिनेमा ने बेहतरीन देशभक्ति वाली फिल्मों के जरिए न केवल इतिहास के पन्ने में सुनहरे अक्षरों में दर्ज स्वतंत्रता सेनानियों की कहानी को पर्दे पर उतारा है, बल्कि सिनेमाघरों में दर्शकों के अंदर देशभक्ति की भावना भी जगाई है। जब भी महान देशभक्ति फिल्मों की बात की जाती है तो उस लिस्ट में 60 साल पहले रिलीज हुई एक फिल्म का जिक्र जरूर होता है।
इस फिल्म ने एक दिग्गज अभिनेता के करियर को न केवल एक नई ऊंचाई दी, बल्कि देशभक्ति वाली फिल्मों के लिए सिनेमा जगत के दरवाजे हमेशा-हमेशा के लिए खोल दिए। यह फिल्म थी 1965 में रिलीज हुई शहीद ।
स्वतंत्रता सेनानी के बलिदान की कहानी
2 घंटे 28 मिनट की फिल्म शहीद का निर्देशन एस राम शर्मा ने किया था और इसके निर्माता केवल कश्यप थे। म्यूजिक का जिम्मा प्रेम धवन के पास था और फिल्म के गानों को मोहम्मद रफी और लता मंगेशकर जैसे सधे हुए गायक-गायिका ने आवाज दी। यह महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के जीवन पर आधारित एक शक्तिशाली और भावनात्मक कहानी है। इस फिल्म ने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान को इतनी ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ दर्शाया कि दर्शक आज भी उसे देखकर भावुक हो जाते हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India