आज कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर हम आपको इस्कॉन से जुड़ी कई बातें बताएंगे। हम जानेंगे कि आखिर कैसे यह संस्था कमाई करती है। और एक सबसे बड़े सवाल कि क्या इस्कॉन एक अमेरिकन संस्था है या नहीं। क्योंकि यह सवाल बहुत लोगों के मन में उठता है।
हिंदू धर्म ग्रंथों के मान्यता के अनुसार आज ही के दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। उनके जन्मदिन के अवसर पर देश के बड़े बड़े कृष्ण मंदिरों में पूजा पाठ और मेले का आयोजन हो रहा है। इस्कॉन मंदिरों में भी रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
आपको बताते चलें कि इस्कॉन के देश-विदेश में सैकड़ों मंदिर है। इन मंदिर के जरिए लोगों को सनातन ज्ञान दिया जाता है। इतना ही नहीं मंदिरों से इस्कॉन की खूब कमाई भी होती है।
इन सबके बीच आपको यह तो पता ही होगा कि इस्कॉन कितनी धनवान संस्था है। लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर इस संगठन की कमाई कैसे होती है? आइए जानते हैं। हम आपको इस सवाल का जवाब दें इससे पहले इस्कॉन क्या है और इसे कब शुरू किया गया आइए जान लेते हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India