साउथ सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर लेटेस्ट फिल्म कूली को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। अपनी शानदार कहानी और एक्शन से फैंस का दिल जीतने वाली कूली ने कमाई के मामले में वर्ल्डवाइड धूम मचा दी है और 3 दिन के भीतर रिकॉर्डतोड़ कारोबार करके दिखा दिया है।
कूली ने कमाई से मचा डाला गदर
तीन दिन में छाप डाले इतने करोड़
वर्ल्डवाइड रजनीकांत की फिल्म का धमाका
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की लेटेस्ट फिल्म कूली इन दिनों सिनेमाघरों में ऑडियंस का भूरपूर मनोरंजन करते हुई आगे बढ़ रही है। अपनी शानदार कहानी और धमाकेदार एक्शन के दम पर कूली हर किसी की पहली पसंद बन गई है और धमाकेदार कमाई से धमाल मचा रही है। रिलीज के तीसरे दिन भी कूली का बंपर कलेक्शन नहीं थमा।
बुलेट ट्रेन की रफ्तार से कूली ने पूरी दुनिया में रिलीज के पहले तीन दिन में रिकॉर्डतोड़ कारोबार करके दिखाया है। आइए जानते हैं कि अब तक मल्टी स्टारर कूली ने ग्लोबली कितने करोड़ की कमाई कर ली है।
कूली की तीसरी दिन की कमाई
14 अगस्त को निर्देशक लोकेश कनगराज के निर्देशन में कूली को पूरी दुनिया के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। इससे पहले लोकेश थलापति विजय स्टारर मास्टर और लियो जैसी बेहतरीन फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं। अब उन्होंने रजनीकांत के साथ दांव खेला है, जो फिलहाल सफल होता हुआ नजर आ रहा है। कमाई के मामले में कूली शानदार प्रदर्शन कर रही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India