भारतीय टीम के गेंदबाज हर्षित राणा ने दिल्ली प्रीमियर लीग में अपनी टीम नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के लिए शानदार गेंदबाजी की लेकिन उनकी मेहनत टीम के सेट्रल दिल्ली किंग्स के खिलाफ जीत नहीं दिला सकी। सेंट्रल दिल्ली के यश ढुल की शतकीय पारी ने उसे हार के लिए विवश कर दिया।
सेंट्रल दिल्ली ने नॉर्थ दिल्ली को दी पटखनी
अर्जुन रापरिया की हैट्रिक भी गई जाया
हर्षित राणा की मेहनत ने नहीं दिखाया कमाल
यश ढुल के शानदार शतक के दम पर सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने शनिवार को दिल्ली प्रीमियर लीग में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को 15 रनों से हरा दिया। बारिश के कारण ये मैच 16 ओवर प्रति पारी कर दिया गया था। यश की दमदार पारी के दम पर सेंट्रल दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्ट्राइकर्स के सामने 198 रनों का टारगेट रखा जिसे वो हासिल नहीं कर पाई और हार गई।
स्ट्राइकर्स ने पारी की शुरुआत अच्छी की थी। सलामी बल्लेबाज सार्थक रंजन और आर्णब बग्गा ने शुरुआती पांच ओवरों में पहले विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की। इसी स्कोर पर बग्गा आउट हो गए। उन्होंने महज 13 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे।