पृथ्वी शॉ ने बुची बाबू ट्रॉफी 2025 में महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए छत्तीसगढ़ के खिलाफ शानदार शतक लगाया। छत्तीसगढ़ के 242 रनों के जवाब में महाराष्ट्र 217 रन ही बना सका जिसमें शॉ के 111 रन शामिल थे। शॉ ने इस शतकीय पारी के बाद कहा कि वह शून्य से शुरुआत करने में नहीं हिचकते और अपनी मेहनत पर भरोसा रखते हैं।
Prithvi Shaw घरेलू टीम महाराष्ट्र के लिए अब खेलते हैं
पृथ्वी ने महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए शतक जड़ा
भारतीय टीम से बाहर चल रहे है पृथ्वी
टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ ने घरेलू क्रिकेट में एक नई शुरुआत की और महाराष्ट्र की ओर से अपना डेब्यू यादगार बना दिया। बुची बाबू ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेलते हुए शॉ ने शानदार शतक लगाया और टीम की पारी को अकेले संभाला।
छत्तीसगढ़ ने पहले खेलते हुए 242 रन बनाए, जिसके जवाब में महाराष्ट्र मात्र 217 रन ही बना सका। लेकिन इनमें से 111 रन सिर्फ पृथ्वी शॉ के बल्ले से आए, जिसने यह साबित कर दिया कि वह अभी भी बड़े मंच पर वापसी करने का दम रखते हैं।