अप्रैल के महीने में पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देश में पाकिस्तान के खिलाफ काफी गुस्सा है। इसके बाद से ही पाकिस्तान से हर संबंध तोड़ने को लेकर देश में एक मुहिम चल रही है लेकिन फैंस इस बात से नाराज है कि एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान का मैच होना है। 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तन के बीच महामुकाबला होना है।
एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर को होगा
IND vs PAK का मैच 14 सितंबर को होना है
भारत-पाक मैच को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का बयान वायरल
पाकिस्तान के पूर्व बैटर बासित अली ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि एक और मजाक 14 सितंबर को होगा।
बता दें कि एशिया कप 2025 में भारत-पाक का मैच 14 सितंबर को ही होना है, लेकिन ये मैच खास संवेदनशील बन गया है, क्योंकि दोनों देशों के बीच हाल ही में तनावपूर्ण घटनाओं की वजह से कई लोग मैच खेलने पर विरोध जताने लगे हैं। इस कड़ी में बासित अली के बयान से भी हलचल मच गई है।
मैच को लेकर क्या कहा
दरअसल, आगामी एशिया कप 2025 आठ देशों का टूर्नामेंट होगा, जो अगले साल भारत में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए एक अहम तैयारी इवेंट है। यह टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होगा, जिसमें गत चैंपियन भारत 10 सितंबर को मेजबान यूएई से दुबई में मुकाबला करेगा।