Friday , August 22 2025
Home / जीवनशैली / आपकी भी धुंधली हो गई है नजर, मोतियाबिंद का है शुरुआती संकेत, जानें…

आपकी भी धुंधली हो गई है नजर, मोतियाबिंद का है शुरुआती संकेत, जानें…

आंखें हमारे शरीर के सबसे नाजुक अंगों में से एक हैं। लेक‍िन खराब लाइफस्‍टाइल के कारण आंखों को भी गंभीर नुकसान पहुंच रहा है। मोतियाबिंद यानी क‍ि Cataract आंखों की एक गंभीर बीमारी है। जिसमें लेंस पर धुंधला हिस्सा बन जाता है। ये बीमारी हाेने पर आंखों में कुछ लक्षण नजर आते हैं। इन्‍हें नजरअंदाज नहीं करना चाह‍िए।

आंख हमारे शरीर का सबसे नाजुक अंग है।

इसे हेल्‍दी रखना बहुत ज्‍यादा जरूरी है।

मोतियाबिंद अब युवाओं को भी चपेट में ले रहा है।

आंखें हमारे शरीर का जरूरी अंग हैं। इन्‍हीं से हम इस खूबसूरत दुनि‍या को देख पाते हैं। लेक‍िन हमारी खराब लाइफस्‍टाइल के कारण हमारी आंखों को भी गंभीर रूप से नुकसान हाे रहा है। मोत‍ियाब‍िंद (Cataract) भी उन्‍हीं बीमारी में से ए‍क है। अगर समय रहते इनके लक्षणाें को पहचान ल‍िया जाए तो इलाज में आसानी हाे सकती है।

इस बीमारी के बारे में जानने के ल‍िए हमने डॉ. तरुण कपूर (डायरेक्‍टर एंड हेड ऑफ डि‍पार्टमेंट, ऑपथैल्मोलॉजी, मैक्‍स मल्‍टी स्‍पेशल‍िटी सेंटर, पंचशील पार्क) से बात की। उन्‍होंने इस बीमारी के बारे में व‍िस्‍तार से जानकारी दी है।

क्‍या है मोतियाबिंद

डॉक्‍टर ने बताया क‍ि मोतियाबिंद आंख के लेंस पर बनने वाला धुंधला हिस्सा होता है। ज्‍यादातर मामलों में ये उम्र बढ़ने के साथ होता है। इसके लक्षणों में धुंधला दिखना और रोशनी के चारों ओर चमक या धुंधलापन दिखना शामिल है। जब ये समस्या रोजाना के कामों में रुकावट डालने लगे, तो डॉक्टर सर्जरी की सलाह देते हैं। इस सर्जरी में धुंधला लेंस हटाकर एक साफ आर्टिफ‍िश‍ियल लेंस लगाया जाता है।