बिग बॉस 19 के घर में जानी-मानी इंटरनेट पर्सनैलिटी की एंट्री कन्फर्म हो गई है। यह हसीना सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। इनका कनेक्शन बॉलीवुड सेलेब्स से भी है। बिग बॉस 19 के घर में आने वालीं ये हसीना कौन हैं? चलिए आपको इस बारे में बताते हैं।
आवेज दरबार के साथ हसीना का कनेक्शन
दीपिका पादुकोण के साथ भी कर चुकी हैं काम
बिग बॉस 19 की कन्फर्म कंटेस्टेंट बनी क्रिएटर
विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 के कंटेस्टेंट्स लिस्ट की झलकियां अब शेयर की जा रही हैं। बिग बॉस के घर में कौन-कौन आ रहा है, इसकी अनाउंसमेंट अब सस्पेंस के साथ किया जा रहा है। इस लिस्ट में एक ऐसी हसीना का नाम जुड़ गया है जो इंटरनेट की जान हैं और दीपिका पादुकोण के साथ भी काम कर चुकी हैं।
बिग बॉस 19 के घर में टीवी से लेकर बॉलीवुड और सोशल मीडिया से जुड़े सितारे एंट्री होने वाले हैं। डेमोक्रेसी थीम पर आने वाले इस शो में सत्ता के लिए कंटेस्टेंट्स के बीच तगड़ा मुकाबला होने वाला है।
बिग बॉस 19 में नगमा की एंट्री
बिग बॉस का 19वां सीजन कल यानी 24 अगस्त को शुरू हो रहा है। धीरे-धीरे शो के कन्फर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी जारी की जा रही है। इनमें से एक का नाम नगमा मिराजकर हैं। वह बिग बॉस 19 की कन्फर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शामिल हो गई हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India