Sunday , August 24 2025
Home / बाजार / 25 से 29 अगस्त तक के लिए खरीदने लायक टॉप 5 शेयर

25 से 29 अगस्त तक के लिए खरीदने लायक टॉप 5 शेयर

फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के बयानों के बाद बाजार में सुधार देखा गया। बीते हफ्ते निफ्टी में 0.97% की बढ़ोतरी हुई। के डायरेक्टर अनुज गुप्ता ने Vi डाबर टाटा मोटर्स रिलायंस और वेदांता के शेयरों में निवेश करने की सलाह दी है। उन्होंने इन शेयरों के लिए टार्गेट प्राइस और स्टॉप लॉस भी बताए हैं जिससे निवेशकों को मदद मिल सके।

5 शेयर, जो इस समय करा सकते हैं कमाई

पिछले हफ्ते फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने जैक्सन होल में अपनी स्पीच की शुरुआत इस संकेत से की कि जरूरत पड़ने पर फेड अपने रुख में बदलाव के लिए तैयार है। पॉवेल ने कहा कि लेबर मार्केट बैलेंस में तो है, लेकिन यह “एक अजीब तरह का बैलेंस है जो श्रमिकों की सप्लाई और डिमांड दोनों में जोरदार मंदी के कारण पैदा हुआ है।”

वहीं बीते हफ्ते रुपया 0.21% मज़बूत होकर 87.30 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 0.97% बढ़कर 24870 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार को जीएसटी सुधारों और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से सहारा मिल रहा है। ऐसे में Ya Wealth के डायरेक्टर अनुज गुप्ता ने 5 शेयरों के नाम बताए हैं, जो इस समय खरीदने पर कमाई करा सकते हैं।