Sunday , August 24 2025
Home / खेल जगत / कैमरन ग्रीन ने 47 गेंदों पर शतक ठोक मचाया कोहराम

कैमरन ग्रीन ने 47 गेंदों पर शतक ठोक मचाया कोहराम

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने तूफानी पारी खेलते हुए शतक जमाया। इस पारी के दौरान उन्होंने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और खूब रन बनाए। इस पारी के साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन ने खेली तूफानी पारी

ग्रीन ने सिर्फ 47 गेंदों पर पूरा किया शतक

कैमरन ग्रीन के वनडे करियर का पहला शतक

ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में कोहराम मचा दिया है। इस मैच में कैमरन ग्रीन ने शतक ठोका। उन्होंने सिर्फ शतक ही नहीं लगाया बल्कि चौके-छक्कों की बारिश करते हुए रिकॉर्ड बना दिया। उनके अलावा इस मैच में ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने भी शतक जमाए, लेकिन ग्रीन का शतक दोनों की पारियों पर भारी पड़ गया।

ग्रीन ने इस मैच में 55 गेंदों पर नाबाद 118 रनों की पारी खेली जिसमें छह चौके और आठ छक्के मारे। उनकी इस पारी के दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम 50 ओवरों में दो विकेट खोकर 431 रन बनाने में सफल रही।