बिग बॉस टीवी का सबसे विवादित शो माना जाता है। यहां कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई, रोमांस और ड्रामा सब देखने को मिलता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। बिग बॉस का 19वां सीजन कल शुरू हो गया और पहले ही एपिसोड में बिग बॉस का घर अखाड़ा बन गया।
बिग बॉस सीजन 19 के ग्रैंड प्रीमियर में ही पहले मृदुल तिवारी और शहबाज बडेशा के बीच झगड़ा हो गया। अब आने वाले एपिसोड में पहला एविक्शन होने वाला ह, जिसके चलते मृदुल और बशीर अली समेत बाकी कंटेस्टेंट्स के बीच बहस शुरू हो गई। अब दो और के बीच लड़ाई हो गई है।
तान्या और अशनूर में हो गई बहस
यह कंटेस्टेंट्स हैं तान्या मित्तल और अशनूर कौर हैं। शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें उनके बीच अनबन की झलक दिखाई गई। तान्या ने अशनूर के डिस्कशन में दखल दिया जिससे वह चिढ़ गईं।
तान्या ने अशनूर को बोला बद्तमीज
बिग बॉस 19 के नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि नाराज तान्या घरवालों से अशनूर की शिकायत कर रही हैं। उन्होंने कहा, “भाई अशनूर मुझे बहुत ही बद्तमीज लगी। बिना बात के मुझसे भिड़ रही है। मुझसे पंगा क्यों ले रही है, 10 साल छोटी है मुझसे। अभी आ जाऊंगी मैं अपने फॉर्म में।”