भारत में करोड़ों लोग डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, इनमें से ज्यादातर लोगों के पास वीजा, मास्टरकार्ड या रुपे कार्ड होता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि वीजा और मास्टरकार्ड विदेशी कार्ड सर्विस प्रोवाइडर हैं जबकि रुपे कार्ड, स्वदेशी कार्ड सर्विस है, यह नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा संचालित कार्ड और पेमेंट नेटवर्क सर्विस है।
वीजा और मास्टर कार्ड के मुकाबले रुपे कार्ड कई मामलों में ज्यादा सुविधाजनक और फायदेमंद है। तरह-तरह के ऑफर के चलते रुपे कार्ड तेजी से लोकप्रिय हुआ है और वीजा व मास्टर कार्ड जैसे इंटरनेशनल कार्ड रखने वाले भारतीय यूजर्स के लिए एक बेहतर विकल्प बन गया है।
रुपे कार्ड के बड़े फायदे
-रुपे कार्ड का सबसे बड़ा फायदा कम प्रोसेसिंग चार्ज है। दरअसल, वीजा और मास्टरकार्ड जैसे इंटरनेशनल कार्ड नेटवर्क की तुलना में रुपे कार्ड का प्रोसेसिंग चार्ज कम है।
-चाहे आप एटीएम से कैश निकालें या किसी रिटेल स्टोर से खरीदारी कर रहे हों, रुपे कार्ड डेबिट कार्ड का उपयोग करने से आपको लेनदेन लागत में बचत करने में मदद मिल सकती है।
-इसके अलावा, रुपे कार्ड अक्सर आकर्षक ऑफ़र और डिस्काउंट के साथ आते हैं। कई बैंक और वित्तीय संस्थान रुपे कार्ड कार्डधारकों के लिए विशेष डील और रिवॉर्ड प्रदान करते हैं।
-इन बेनेफिट्स में खरीदारी पर कैशबैक, ऑनलाइन शॉपिंग के लिए डिस्काउंट वाउचर, घरेलू हवाई अड्डों पर फ्री लाउंज एक्सेस, या यहाँ तक कि निःशुल्क ट्रैवल इंश्योरेंस भी शामिल हो सकता है।
खास सिक्योरिटी फीचर्स से लैस
रुपे कार्ड की एक और अच्छी बात यह है कि फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन में हाईएस्ट सिक्योरिटी होती है। रुपे कार्ड डेबिट कार्ड से किया गया प्रत्येक लेन-देन एन्क्रिप्शन और एथेंटिकेशन प्रोटोकॉल समेत सुरक्षा उपायों की कई परतों द्वारा सुरक्षित होता है। यह सुनिश्चित करता है कि आपके कार्ड की जानकारी सुरक्षित रहे और अनधिकृत पहुँच से सुरक्षित रहे।
रूपे क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें
देश में ज्यादातर अलग-अलग बैंक बहुत से ऑफर्स के साथ रुपे डेबिट और क्रेडिट कार्ड के वेरिएंट देते हैं। क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता की कई शर्तें होती हैं। रुपे क्रेडिट कार्ड हासिल करने के लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड और आय प्रमाण पत्र समेत अन्य सर्टिफिकेट की जरूरत होती है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India