दक्षिणी गाजा के नासर अस्पताल पर हुए इस्राइली हमले में सोमवार को कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। इनमें चार पत्रकार भी शामिल हैं। इन हमलों में मरने वालों में एक समाचार एजेंसी की फ्रीलांसर पत्रकार मरियम डग्गा भी थीं, जो गाजा युद्ध शुरू होने के बाद से एपी और अन्य मीडिया संस्थानों के लिए रिपोर्टिंग कर रही थीं। मरियम डग्गा हाल ही में नासर अस्पताल के डॉक्टरों की उस जद्दोजहद पर रिपोर्ट कर रही थीं, जहां स्वस्थ बच्चों को भूख और कुपोषण के कारण मौत से जूझते देखा गया।
अल-जजीरा और रॉयटर्स के भी पत्रकार हुए घायल
वहीं अल-जजीरा ने पुष्टि की है कि उनके भी एक पत्रकार मोहम्मद सलाम भी इस हमले में मारे गए हैं। वहीं, रॉयटर्स ने बताया कि उसका कॉन्ट्रैक्टर कैमरामैन हुस्साम अल-मसरी भी मारा गया, जबकि उसका फोटोग्राफर हातेम खालिद घायल हो गया।
22 महीने के जंग में कुल 192 पत्रकारों की मौत
कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स (सीपीजे) के अनुसार, पिछले 22 महीनों में गाजा में अब तक 192 पत्रकारों की मौत हो चुकी है। इसके मुकाबले रूस-यूक्रेन युद्ध में अब तक 18 पत्रकारों की मौत हुई है। इस्राइल के प्रधानमंत्री कार्यालय और सेना ने इस घटना पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।
लेबनान से सेना हटाने पर नेतन्याहू का ऑफर
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संकेत दिया है कि अगर हिजबुल्ला को निशस्त्र किया गया तो इस्राइल लेबनान से अपनी सेना हटा सकता है। उन्होंने लेबनानी कैबिनेट के हालिया फैसले का स्वागत किया जिसमें हिजबुल्ला को 2025 के अंत तक निशस्त्र करने का प्रस्ताव है। नेतन्याहू ने कहा कि अगर लेबनान इस दिशा में ठोस कदम उठाता है तो इस्राइल अपनी सेना को चरणबद्ध तरीके से दक्षिणी लेबनान से हटा सकता है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India