भारत और चीन के बीच सीधी उड़ानें जल्द ही फिर से शुरू होने वाली हैं। प्रधानमंत्री मोदी की चीन यात्रा के दौरान शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में इसकी घोषणा होने की उम्मीद है। कोविड-19 महामारी के कारण 2020 से उड़ानें निलंबित हैं जिससे व्यापार और यात्रा प्रभावित हुई है।
भारत और चीन के बीच सीधी उड़ान फिर से शुरू होने वाली है।
भारत और चीन दुनिया के दो सबसे अधिक आबादी वाले देशों के बीच सीधी उड़ान फिर से शुरू होने वाली है। चीन में भारतीय अधिकारी उड़ानें फिर से शुरू करने में आ रही बाधाओं को दूर करेंगे। यह आधिकारिक घोषणा प्रधानमंत्री मोदी की शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में भाग लेने की यात्रा के दौरान होने की उम्मीद है।
उद्योग सूत्रों ने बिजनेसलाइन को बताया कि भारत ने दोनों देशों के बीच सीधी उड़ान संपर्क में आ रही आखिरी बाधाओं को दूर करने के लिए अधिकारियों की एक उच्च-स्तरीय टीम चीन भेजी है।
भारत और चीन के बीच उड़ान सेवाएँ अक्टूबर की शुरुआत में या उसके तुरंत बाद फिर से शुरू होने की संभावना है। बता दें कि भारत और चीन के बीच 2020 की शुरुआत से, यानी कोविड-19 को वैश्विक महामारी घोषित किए जाने से ठीक पहले से कोई सीधी उड़ान सेवा नहीं थी।