अमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ लगाया है जो 27 अगस्त से लागू है। अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने रूस से तेल खरीदने वाले देशों को चेतावनी दी है जिसमें भारत भी शामिल है। उन्होंने कहा कि भारत पुतिन का समर्थन करने की कीमत चुका रहा है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी टैरिफ को अनुचित बताया है। वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार टैरिफ का असर अल्पकालिक होगा।
अमेरिका ने रूस से तेल खरीदने के कारण भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है।
अमेरिका ने कहा- भारत पुतिन से दोस्ती करने की कीमत चुका रहा है।
अमेरिका ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है। ये टैरिफ गत 27 अगस्त से लागू हो गया है। अमेरिकी टैरिफ का असर कई सेक्टर्स पर देखने को मिलने भी लगा है। इस बीच अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने भारत समेत उन सभी देशों को चेतावनी दी है, जो रूस से तेल खरीदते हैं।
दरअसल, गुरुवार को अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने गुरुवार को संकेत देते हुए कहा कि जो भी देश इस समय रूस से तेल खरीदने वाले देशों को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि भारत पुतिन का समर्थन करने की कीमत चुका रहा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India