पिछले साल धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी एशा देओल (Esha Deol) अपने पति भरत तख्तानी से अलग हुई थीं। अब उनके एक्स हसबैंड को दूसरा प्यार मिल गया है जिसके साथ वह अपनी नई जर्नी शुरू करने जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भरत ने अपना नया रिश्ता कन्फर्म किया है।
भरत तख्तानी ने अपना नया रिश्ता किया कन्फर्म
मिस्ट्री गर्ल के साथ रोमांटिक दिखे भरत तख्तानी
एशा देओल के साथ 2024 में थोड़ा था रिश्ता
एशा देओल के एक्स हसबैंड भरत तख्तानी को दूसरी बार प्यार मिल गया है जिसके साथ उन्होंने अपना रिश्ता भी ऑफिशियल कर दिया है। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें वह मिस्ट्री गर्ल के साथ रोमांटिक पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी एशा देओल पिछले साल भरत तख्तानी से अलग हुई थीं। हालांकि, उन्होंने खुलकर कभी अपने तलाक को लेकर बात नहीं की। मगर फिल्मी गलियारों में ऐसी चर्चा थी कि भरत के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते एशा ने उनसे अलग होने का फैसला किया था।
भरत तख्तानी ने कर ली सगाई
एशा देओल के एक्स हसबैंड भरत तख्तानी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एंटरप्रेन्योर मेघना लखानी के साथ एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह उनके साथ सड़क किनारे साइड हग करके और आंखों में खोकर पोज दे रहे हैं। भरत ऑल ब्लैक लुक में दिख रहे हैं जबकि उनकी लेडी लव व्हाइट मिडी में मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं। तस्वीर को भरत ने कैप्शन दिय है, “मेरी फैमिली में स्वागत है। यह ऑफिशियल हो गया।”
इस तस्वीर में सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली चीज भरत की लेडी लव के फिंगर में मौजूद बड़ी डायमंड रिंग है जिसे वह पोज देने देते हुए फ्लॉन्ट कर रही हैं। इस तस्वीर से अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्होंने सगाई कर ली है।
मेघना ने भी दिखाई रोमांटिक झलक
मेघना लखानी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक और तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में दोनों साथ में पोज दे रहे हैं औ कैप्शन में हार्ट इमोजी, इन्फिनिट साइन और नजरबट्टू के साथ लिखा है, “जर्नी यहां से शुरू होती है।”