Saturday , August 30 2025
Home / बाजार / ट्रंप टैरिफ की आंच से सोना पहुंचा ₹104000 के पार, चांदी में भी लगी महंगाई की आग!

ट्रंप टैरिफ की आंच से सोना पहुंचा ₹104000 के पार, चांदी में भी लगी महंगाई की आग!

सोने की कीमतों ने एक मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। इसकी कीमत 104000 रुपये को पार कर गई है। सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी तेजी जारी है। MCX पर चांदी की कीमत 120000 रुपये प्रति किलो के स्तर को पार कर गई।

ट्रंप ने फरवीर में टैरिफ को लेकर घोषणा की थी। इसके बाद से ही सोने और चांदी की कीमतों में तेजी का दौर जारी है। आने वाले समय में इनकी कीमतों में और भी तेजी आ सकती है। ट्रंप टैरिफ के डर से बहुत से निवेशकों ने गोल्ड में निवेश करना सुरक्षित समझा। यही कारण हैं कि इसकी कीमतों में लगातार तेजी देखी जा रही है।