क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ आगामी सीरीज से पहले बताया कि इस सीरीज के लिए बनाए गए सभी आठ स्टेडियमों के भारतीय फैन जोन पूरी तरह बिक चुके हैं। यह बिक्री सीरीज शुरू होने से 50 दिन पहले ही पूरी हो गई जो दोनों देशों के बीच मुकाबले को लेकर अपार उत्साह को दर्शाती है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी
इस सीरीज के लिए भारतीय फैन जोन की टिकटें बिकी
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए 50 दिन पहले ही प्रशंसकों के बीच दिखा भारी उत्साह
यह दोनों क्रिकेट दिग्गज देशों के बीच मुकाबले के लिए प्रशंसाकों के भारी उत्साह को दर्शाता है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि सिडनी और कैनबरा मैचों के लिए सार्वजनिक टिकट भी पहले ही पूरी तरह से बुक हो चुके हैं। भारत इस दौरे पर तीन वनडे और पांच टी-20 मैच खेलेगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India