नई सुपरहीरो मूवी लोका चैप्टर 1 चंद्रा जब रिलीज हुई तो किसी को नहीं मालूम था कि यह कम बजट की मूवी बॉक्स ऑफिस पर इस तरह का गर्दा उड़ाएगी। रविवार को फिल्म का कलेक्शन चार गुना बढ़ा है। जानिए लोका का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।
28 अगस्त को रिलीज हुई थी लोका चैप्टर 1 चंद्रा
कल्याणी प्रियदर्शन हैं लोका की फीमेल सुपरहीरो
चार दिन में लोका ने वसूल कर लिया अपना बजट
छोटा पैकेट, बड़ा धमाका… यह मुहावरा हालिया रिलीज फिल्म लोका चैप्टर 1 चंद्रा पर एकदम फिट बैठती है। हॉलीवुड हो या फिर बॉलीवुड, जब बात सुपरहीरो मूवी की आती है तो मेकर्स उस पर पैसा बहाने से कतराते नहीं हैं लेकिन लोका के साथ ऐसा नहीं है। सुपरहीरो मूवी होने के बावजूद इस पर कम पैसा खर्च किया गया, लेकिन इसकी कमाई अब रिकॉर्ड तोड़ रही है।
लोका चैप्टर 1 चंद्रा का निर्माण जाने-माने अभिनेता दुलकर सलमान ने अपने प्रोडक्शन हाउस वेफरर फिल्म्स के बैनर तले किया है। फिल्म का निर्देशन डोमिनिक अरुण ने किया है। अपनी क्यूटनेस और उम्दा अदाकारी के लिए मशहूर कल्याणी प्रियदर्शन और अभिनेता नासलेन ने मुख्य भूमिका निभाई है।
धीमी शुरुआत के बाद लोका बनी बुलेट ट्रेन
28 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई मलयालम सुपरहीरो मूवी लोका चैप्टर 1 चंद्रा इस साल की हाइएस्ट रेटिंग पाने वाली फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई है। इस फिल्म ने पहले दिन भले ही बहुत धीमी शुरुआत की हो, लेकिन चौथे दिन इसे पहले दिन के मुकाबले चार गुना ज्यादा कमाई की है। पिछले चार दिनों में लोका की कमाई दिन ब दिन सिर्फ बढ़ी है।