Dhanashree Verma on Chahal कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा युजवेंद्र चहल से संभावित तलाक के बाद सुर्खियों में हैं। रियलिटी शो में उन्होंने ट्रोलर्स पर निशाना साधते हुए कहा कि वह चहल की बेइज्जती कर सकती थीं लेकिन उन्होंने हमेशा उनका सम्मान किया। धनश्री ने शादी में सम्मान बनाए रखने की बात कही भले ही उनके पास कहने को बहुत कुछ हो।
Dhanashree Verma on Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से अलग होने के बाद कोरियोग्राफर और डांसर धनश्री वर्मा लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। चहल संग तलाक के बाद से ही उन्हें सोशल मीडिया पर “गोल्ड डिगर” कहकर ट्रोल किया जा रहा है।
इन सबके बीच धनश्री इन दिनों रियलिटी शो राइज एंड फॉल में नजर आ रही हैं। शो के दौरान उन्होंने अपनी शादी और तलाक पर खुलकर बात की। धनश्री ने कहा कि अगर चाहतीं तो चहल की बेइज्जती कर सकती थीं, लेकिन उन्होंने हमेशा उनकी इज्जतत करना ही चुना।
Dhanashree Verma ने चहल संग तलाक पर क्या कहा?
दरअसल, धनश्री (Dhanashree Verma) ने शो के एक टास्क के दौरान चहल (Yuzvendra Chahal) और ट्रोलर्स पर इशारों-इशारों में निशाना साधा। उन्होंने कहा,
“जब आप शादीशुदा होते हो तो अपने पार्टनर की इज्जतत बचाने की भी जिम्मेदारी होती है। अगर मैं चाहती तो उन्हें बेइज्जत कर सकती थी। यह मत समझना कि मेरे पास कहने को कुछ नहीं है। लेकिन वो मेरे पति थे और मैंने शादी के दौरान भी उनका सम्मान किया और आज भी करती हूं।”
सिर्फ इतना ही नहीं, धनश्री ने एक और प्रोमो में ट्रोल्स को मजेदार अंदाज में जवाब भी दिया। एक टास्क के दौरान उनके साथी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने मजाक में कहा, “गोल्ड मुझ पर सिल्वर और डायमंड से ज्यादा सूट करता है।”
इस पर धनश्री ने चुटकी लेते हुए जवाब दिया कि ये लाइन मैं नहीं बोल सकती, वरना आगे मुझे मिलने वाला सच्चा प्यार भी नहीं मिलेगा।
फरवरी 2025 में चहल-धनश्री का तलाक
बता दें कि धनश्री और चहल (Dhanashree Verma and Yuzvendra Chahal Divroce) ने साल 2020 में एक दूसरे से सगाई की थी और उसी साल दिसंबर महीने में गुरुग्राम में शादी की। शादी के पांच साल बाद फरवरी 2025 को दोनों ने अलग-अलग होने का फैसला किया।