Monday , September 15 2025
Home / देश-विदेश / अमेरिका में बंद हो जाएगा टिकटॉक

अमेरिका में बंद हो जाएगा टिकटॉक

अमेरिका और चीन के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत शुरू हो गई है। दोनों देशों के बीच ये बातचीत स्पेन के मैड्रिट में हो रही है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक को लेकर एक महत्वपूर्ण टिप्पणी की है।

दरअसल, अमेरिका में चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक को डेडलाइन जल्द ही समाप्त होने वाली है। इससे पहले टिकटॉक को जनवरी 2025 तक का ही समय दिया गया था। हालांकि, बाद में इसकी अवधि में विस्तार करते हुए 17 सितंबर तक की डेडलाइन दे दी गई।

चीन अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता
अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता हो रही है। दोनों देशों के बीच पिछले कुछ महीनों में व्यापार युद्ध की स्थिति आ गई है। हालांकि, दूसरी तरफ राजनीतिक संबंध लगाता आगे भी बढ़ रहे हैं। यूएस और चीन के बीच व्यापार वार्ता स्पेन में हो रही है। इस बातचीत का नेतृत्व अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट और ड्रेड रिप्रजेंटेटिव जेमिसन ग्रीयर कर रहे हैं। वहीं, इस वार्ता में चीन की और से डिप्टी पीएम लिफेंग शामिल हुए हैं।

क्या अमेरिका में बंद हो जाएगा टिककॉक?
एचटी की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति ने न्यूजर्सी में पत्रकारों से मुखातिब हो हुए टिकटॉक के मुद्दे पर चर्चा की। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि टिकटॉक खत्म हो जाएगा या इसकी डेडलाइन आगे बढ़ाई जाएगी इसको लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि टिकटॉक अमेरिका में चलेगा या नहीं, यह पूरी तरीके से चीन पर ही निर्भर करता है। हालांकि, ट्रंप ने कहा टिकटॉक बच्चों को काफी पसंद आता है।

क्यों टिकटॉक के बैन की बात चल रही?
गौरतलब है कि अगस्त के महीने में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका की कंपनियां टिकटॉक को खरीदने के लिए तैयार हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह टिकटॉक को बचाना चाहते हैं। लेकिन नियमों के अनुसार किसी भी अमेरिकी खरीदार को टिकटॉक खरीदने के लिए इजाजत लेनी होगी। यही वजह है कि यह प्रक्रिया काफी धीरे चल रही है।