प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बालोद जिले में युवा कांग्रेस ने अलग अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी के मुद्दे पर झांकी निकालकर हाथों में कटोरा और गले में फंदा डाल शहर की सड़कों पर रैली निकाली। कार्यकर्ताओं का कहना था कि मोदी सरकार ने रोजगार देने का वादा पूरा नहीं किया, बल्कि युवाओं को बेरोजगारी और निराशा का सामना करना पड़ा है।
कटोरा और फंदे के जरिए विरोध
कांग्रेस भवन से निकाली गई इस झांकी में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर भीख मांगते नजर आए। हाथ में कटोरा लिए ये कार्यकर्ता बेरोजगारी की मार का प्रतीक प्रस्तुत कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक ने गले में रस्सी का फंदा डालकर बेरोजगारों की निराशाजनक हालत को दिखाने की कोशिश की।
नेताओं के तीखे बयान
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आंचल प्रकाश साहू ने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी ने प्रतिवर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन आज वह वादा खोखला साबित हुआ है। रोजगार के बजाय देश का युवा आज हताश और निराश हो रहा है।
शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष साजन पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को नौकरी देने के बजाय उनके हाथों में कटोरा पकड़ा दिया है। उन्होंने बेरोजगारों को रोजगार देने की जगह उन्हें सांप्रदायिक मुद्दों में उलझा दिया। पटेल ने कहा कि अब समय आ गया है कि प्रधानमंत्री रिटायरमेंट ले लें क्योंकि युवाओं की आवाज को अनदेखा नहीं किया जा सकता।
जनता तक संदेश
युवा कांग्रेस ने इस प्रदर्शन के जरिए जनता को यह संदेश देने की कोशिश की कि नरेंद्र मोदी सरकार सिर्फ जुमलेबाजी करती रही है, लेकिन रोजगार जैसे बुनियादी मुद्दों पर विफल रही। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अब युवा कटोरा नहीं, बल्कि रोजगार चाहते हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India