मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक होगी। इसमें एक दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर मुहर लगने की उम्मीद है। निकायों में कैडर पुनर्गठन के बाद बढ़े 3000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए मानक तय करने संबंधी प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है।
बैठक के बाद सीएम मंत्री समूह की भी बैठक करेंगे। नगर विकास विभाग ने कैडर पुनर्गठन किया था। इसमें निकायों में केंद्रीयत सेवा के पदों की संख्या 3085 से बढ़कर करीब 6600 की गई है। इन पदों को भरने के लिए नीति नहीं तय हो पाई थी।
कैबिनेट की बैठक में इसे रखकर पास कराने की तैयारी है। वंचित छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ देने के लिए पोर्टल को दोबारा खोलने, पंचायत चुनाव में पिछड़े वर्ग के आरक्षण को लेकर बनने वाले समर्पित आयोग से संबंधित प्रस्ताव और संभल, झांसी और फतेहपुर में निजी विश्वविद्यालयों के निर्माण व संचालन संबंधी प्रस्तावों को भी मंजूरी मिलेगी।
इसके अलावा यूपीडा, औद्योगिक विकास, नगर विकास, ऊर्जा समेत अन्य विभागों के करीब एक दर्जन प्रस्तावों को भी हरी झंडी मिल सकती है।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					