यूपी के प्रयागराज में क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में आज भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे, जिसे लेकर पूरे देश में खासा रोमांच है।
खासतौर पर प्रयागराज में भारतीय टीम की जीत के लिए दुआओं और प्रार्थनाओं का सिलसिला जारी है। मंदिरों में विशेष हवन और पूजा-अर्चना की जा रही है, जहां क्रिकेट प्रेमी हाथों में भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीरें लेकर जीत की कामना कर रहे हैं।
प्रयागराज के अलावा देशभर में क्रिकेट फैंस इस खिताबी मैच को लेकर उत्साहित हैं। लोग बड़ी LED स्क्रीन और टीवी सेटअप के जरिए मैच देखने की तैयारियों में जुटे हैं। सोशल मीडिया पर फाइनल मैच को लेकर उत्साह नजर आ रहा है।
प्रयागराज में टीम इंडिया की जीत की कामना
न्यूज एजेंसी एएनआई ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें प्रयागराज में लोग मंदिर में टीम इंडिया के लिए पूजा-अर्चना करते हुए नजर आ रहे हैं। महादेव के मंदिर में फैंस खिलाड़ियों की तस्वीर हाथ में लिए पूजा कर रहे हैं।
वाराणसी में भी जबरदस्त उत्साह
वाराणसी से वीडियो सामने आया है, जिसमें उमाशंकर मंदिर में ढोल-डमरू हाथ में लिए और भारत का झंडा पकड़े फैंस हवन कर रहे हैं। लोगों ने हाथ में ऑपरेशन सिंदूर-2 का पोस्टर हाथ में पकड़ा हुआ है। लोगों का कहना है कि ये मैच एक खेल के रूप से कम बल्कि प्रतिष्ठा के रूप से देखा जा रहा है। इसलिए हम हवन करा रहे हैं कि आज भारत की जीत हो।
कटरा में लगे इंडिया जीतेगा के नारे
कटरा से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लोग इंडिया जीतेगा नारे लगा रहे हैं। साथ ही उन्होंने जयकारा शेरावाली मां के जयकारें लगाए।
जम्मू से भी सामने आया वीडियो
जम्मू के काली मंदिर में फैंस भारत की जीत की कामना कर रहे हैं। लोग हाथ में दिया जलाकर भगवान से भारत की जीत की प्रार्थना करने में लगे हुए हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India