आयुष्मान भारत योजना से जुड़े मरीजों को अब अस्पतालों की लंबी लाइनों से राहत मिलेगी। प्रदेश सरकार ने मरीजों को घर बैठे अप्वाइंटमेंट की सुविधा देने के लिए आयुष्मान संपर्क कॉल सेंटर की शुरुआत की है। अब लाभार्थी टोल-फ्री नंबर 1800-1800-4444 पर कॉल करके किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में इलाज के लिए समय ले सकेंगे। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने यह घोषणा आयुष्मान भारत योजना के सात वर्ष पूरे होने पर सोमवार को अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर आयोजित समारोह में की। इस अवसर पर उन्होंने 12 उत्कृष्ट अस्पतालों को सम्मानित किया और नए डिजिटल प्लेटफॉर्म व ऐप्स का भी लोकार्पण किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना से प्रदेश के करीब नौ करोड़ से अधिक लोग जुड़ चुके हैं।आयुष्मान भारत से जुड़े मरीजों को निजी व सरकारी अस्पतालों में निशुल्क उपचार मिल रहा है। अधिक से अधिक अस्पतालों को इस योजना से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ से अपील की कि वे मरीजों को भगवान मानकर सेवा करें। इस मौके पर विभाग के प्रमुख सचिव अमित घोष, साचीज की मुख्य कार्यपालक अधिकारी अर्चना वर्मा, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा. पूजा यादव सहित विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
लोहिया संस्थान सहित 12 अस्पताल सम्मानित
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों को प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना की किट और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, केजीएमयू, एसजीपीजीआई, राणा बेनी माधव सिंह जिला अस्पताल रायबरेली, सीएचसी बिंदकी फतेहपुर, महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर वाराणसी सहित 12 अस्पतालों को सम्मानित किया।
इनका किया लोकार्पण
समारोह में पाठक ने आयुष-मैन ई कॉमिक बुक, आयुष्मान संपर्क, आयुष्मान सारथी ऐप और आयुषी चैटबॉट का लोकार्पण किया। आयुष-मैन ई-कॉमिक बुक – स्वास्थ्य का सुपरहीरो प्रदेश का कोई भी नागरिक इसे www.ayushmanup.in पर जाकर पढ़ सकता है। आयुष्मान सारथी एप से आयुष्मान से सूचीबद्ध अस्पतालों की सूची आसानी से प्राप्त की जा सकती है।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					