रामनवमी पर बुधवार को दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन यमुना किनारा, बल्केश्वर और कैलाश घाट पर किया जाएगा। बृहस्पतिवार को दशहरा पर रावण दहन होगा। इसको देखते हुए दो दिन शहर में रूट डायवर्जन रहेगा। वहीं बृहस्पतिवार रात में शहर में भारी वाहनों का प्रवेश भी बंद रहेगा।
डीसीपी ट्रैफिक अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि 1 और 2 अक्तूबर को घाटों पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकलेंगे। इस पर यमुना किनारा मार्ग पर दो दिन यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। दशहरा पर देर रात तक लोग सड़कों पर निकलेंगे। इस वजह से भारी वाहनों का प्रवेश नहीं मिलेगा। रात 11 बजे खुलने वाली नो एंट्री नहीं खोली जाएगी। पुलिस बैरियर लगाकर एंट्री पाइंट पर तैनात रहेगी, जिससे कोई भी भारी वाहन प्रवेश न कर सके। रामलीला मैदान और सेंट जोंस स्थित मैदान में रावण दहन को देखते हुए भी यातायात व्यवस्था में बदलाव रहेगा। एमजी रोड पर हरीपर्वत और सुभाष पार्क की तरफ वाहनों को डायवर्ट करके निकाला जाएगा।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					