दशहरा के इस शुभ अवसर पर सोना फिका पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं चांदी की कीमत में भी गिरावट आई है। सुबह 9.30 बजे सोने का भाव 30 प्रति 10 ग्राम गिरा है। साथ ही चांदी में 154 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई है।
सबसे पहले जानते हैं कि देशभर में सोने और चांदी की कीमत क्या चल रही है?
Gold Price Today: क्या है सोने का भाव?
सुबह 9.38 बजे एमसीएक्स पर सोने की कीमत 117,558 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। सोने ने अब तक 117,630 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचकर लो रिकॉर्ड और 118,444 रुपये पहुंचकर हाई रिकॉर्ड बनाया है।
Silver Price Today: कितनी है चांदी की कीमत?
सुबह 9.39 बजे 1 किलो चांदी की कीमत 144,566 रुपये चल रही है। इसमें अभी 154 रुपये प्रति किलो की गिरावट है। चांदी ने अब तक 142,466 रुपये प्रति किलो पहुंचकर लो रिकॉर्ड और 145,715 रुपये प्रति किलो पहुंचकर हाई रिकॉर्ड बनाया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India