दक्षिण अफ्रीका की स्पिनर नॉनकुलुलेको मलाबा ने भारत के खिलाफ महिला वनडे विश्व कप के मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन आईसीसी ने आचार संहिता का उल्लंघन करने पर उन्हें फटकार लगाई है। क्रिकेट की वैश्विक संस्था आईसीसी ने मलाबा के खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ दिया है। दरअसल, उन पर आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन के कारण यह कार्रवाई हुई है।
आईसीसी ने जारी किया बयान
आईसीसी ने बयान जारी कर कहा, मलाबा को खिलाड़ियों और उनके सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है, जो किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान बल्लेबाज के आउट होने पर अपमानजनक भाषा, कार्य या हावभाव का प्रयोग करने या आक्रामक प्रतिक्रिया से संबंधित है। मलाबा को फटकार लगाई गई और उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया है, क्योंकि 24 महीने की अवधि में यह उनका पहला अपराध था।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India