बालोद जिले की साइबर सेल और डौण्डीलोहारा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बीएसपी के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी से पीएम किसान योजना के नाम पर एपीके फाइल भेजकर 12 लाख की साइबर ठगी करने वाले गिरोह के मुख्य आरोपी विकास कुमार दास को पुलिस ने मधुपुर, देवघर (झारखंड) से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित, जो बीएसपी से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं, ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उनके व्हाट्सएप नंबर पर पीएम किसान योजना की एपीके फाइल भेजी थी। फाइल डाउनलोड होते ही मोबाइल हैक हो गया और आरोपी ने पीड़ित के मोबाइल से कुल 12,13,860 रुपए निकाल लिए। पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना डौण्डीलोहारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
बिहार से तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार
मामले की लगातार तकनीकी जाँच के बाद पुलिस ने बिहार के जमुई जिले से तीन आरोपियों, नीतीश कुमार दास (22 वर्ष, ग्राम झुण्डों, थाना खैरा), अरविंद कुमार दास (18 वर्ष, ग्राम बटपाल, थाना चकई), राकेश कुमार दास (21 वर्ष, ग्राम झुण्डों, थाना खैरा) को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
झारखंड में छिपे थे मास्टरमाइंड
मुख्य आरोपी विकास कुमार दास, पिता गुड्डू दास (23 वर्ष), निवासी ग्राम केसरगढ़ा, थाना मधुपुर, जिला देवघर, झारखंड, फरार चल रहा था। विशेष पुलिस टीम ने झारखंड में कैंप लगाकर मुखबिरों की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India