Saturday , October 25 2025

श्वेता ठाकुर ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान; पंजाब में वूमेन आइकॉन नेशनल अवॉर्ड से हुईं सम्मानित

ग्रेट स्पोर्ट्स कल्चर क्लब इंडिया की ओर से राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रायपुर छत्तीसगढ़ शक्ति वाला वेलफेयर फाउंडेशन की संस्थापिका एवं प्रदेश अध्यक्ष श्वेता ठाकुर ने छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। उन्हें पंजाब के अमृतसर में नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। सोशल वर्क में सराहनीय कार्य के लिये सम्मानित किया गया।

इस उपलब्धि पर उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए हर्ष का विषय है कि शक्ति वाला वेल फेयर फाउंडेशन केवल छत्तीसगढ़ में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में अपना एक सोशल वर्क के लिए पहचान बना रहा है। इस नेशनल अवॉर्ड के लिए उन्होंने सभी का आभार जताया है।

इस दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी, कोच, कलाकार, समाजसेवी, गायक को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसके संस्थापक एवं राष्ट्रीय प्रधान नवदीप सिंह की ओर से हॉकी के जादूगर ध्यानचंद को यह सम्मान समारोह समर्पित किया गया।