Wednesday , October 29 2025

अक्तूबर का सबसे ठंडा दिन: तापमान ने तोड़ा 56 साल का रिकॉर्ड

आगरा: दो दिन से हो रही बूंदाबांदी के बीच मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 21.6 डिग्री पहुंच गया। 1969 में स्थापित हुई आगरा की प्रेक्षण वेधशाला के 56 साल के इतिहास में पहली बार अक्तूबर महीने में पारा इतना नीचे गया है। इससे पहले 1985 में 8 अक्तूबर को शहर का अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री पहुंचा था।

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मौसम में ये बदलाव उत्तर पूर्व राजस्थान में बने चक्रवाती घुमाव, बादल छाने व बेमौसम बारिश की वजह से हुआ है। विभाग का अनुमान है कि बुधवार के बाद बादलों का छंटना शुरू हो जाएगा। इसके बाद अधिकतम तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी होने की संभावना है। विभाग का अनुमान है कि 30 अक्तूबर के बाद अधिकतम तापमान में जबरदस्त उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल सकता है।

बारिश से धुला प्रदूषण
दो दिन से हो रही बूंदाबांदी से शहर में प्रदूषण के स्तर में भी कमी आई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को हवा की गुणवत्ता संतोषजनक स्तर पर पहुंच गई। शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 100 रहा। शहर के संजय प्लेस क्षेत्र में ही अधिकतम एक्यूआई 150 के आसपास पहुंचा। वहीं, शाहजहां गार्डन, शास्त्रीपुरम, आवास विकास, मनोहरपुर और रोहता में एक्यूआई 100 से नीचे ही रहा। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों का मानना है कि लगातार हो रही बूंदाबांदी से निर्माण सामग्री के कणों के उड़ने में कमी और जनजीवन की गतिविधियों में कमी की वजह से ऐसा हुआ है।