उत्तर प्रदेश में अब सर्दी धीरे-धीरे दस्तक देने लगी है। बुधवार को प्रदेश के 12 जिलों में रात का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। दिन में हालांकि गुनगुनी धूप के कारण मौसम सुहावना बना रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन से चार दिनों में रात के तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है। वहीं, पूर्वांचल और तराई के इलाकों में सुबह धुंध और कोहरे की चादर देखने को मिलेगी।
कई जिलों में गिरा रात का पारा
बुधवार को बाराबंकी, कानपुर, इटावा, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, अमेठी, बरेली, मुजफ्फरनगर, मेरठ और बुलंदशहर में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री या उससे नीचे दर्ज किया गया। लखनऊ आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट आएगी।
लखनऊ में बढ़ेगा कोहरा, रातें होंगी ठंडी
राजधानी लखनऊ में बुधवार को दिन में हल्की गर्म धूप खिली, जिससे मौसम सुहावना बना रहा। वैज्ञानिकों के अनुसार, आने वाले दिनों में रातें ठंडी और सुबहें कोहरे से ढकी रहेंगी। बुधवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि नवंबर के मध्य तक ठंड और कोहरे का असर और बढ़ेगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India